Weather Update: आंधी बारिश से देश में कई मौतें, कई राज्यों में भारी नुकसान, आज 31 राज्यों में अलर्ट जारी

Daily Samvad
3 Min Read
L- A tree got uprooted and fell on a car on Teen Murti Marg in Delhi. The car got damaged due to this. R- Due to storm and rain, trees and signboards fell in Noida-Greater Noida
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई राज्यों में कल शाम अचानक से मौसम खबर होने से तबाही मचाई गई। मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है। हालांकि, इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी का भी अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला। मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से 22 की मौत हो गई। प्रदेश के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है।

L- A storm accompanied by heavy rain hit Goa.R- A dust storm started in Noida Sector-10 of UP
L- A storm accompanied by heavy rain hit Goa. R- A dust storm started in Noida Sector-10 of UP

बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। मौसम विभाग के मुताबिक आज 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

इधर, दिल्ली-NCR में बुधवार शाम करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे तक गिर गए, जिस वजह से रास्ते जाम हो गए।

खराब मौसम के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित

आंधी-तूफान और बारिश के बीच दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए। खराब मौसम के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट डिले हुई। 10 फ्लाइट को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा।

राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को देश के टॉप-5 गर्म शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर शामिल रहे। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा। कई जिलों में अगले 2 दिन अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

गुजरात के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले चार दिन आंधी-बारिश की संभावना है। 23-25 मई के बीच कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को प्रदेश के 49 शहरों में बारिश हुई। आज सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, नर्मदा और छोटा उदेपुर में बारिश का यलो अलर्ट है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *