Punjab News: ‘आप’ सरकार की “एक दिन, DC/SSP के संग” पहल से विद्यार्थियों को मिला अनोखा अनुभव

Daily Samvad
5 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आरंभ की गई “एक दिन, डीसी/एसएसपी के संग” पहल के अंतर्गत आज सात जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ने सरकारी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों के साथ एक दिन बिताया, जिसके दौरान उन्हें जन प्रशासन, नेतृत्व और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की गहन जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि इस नवाचारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना, उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को सार्थक रूप से मान्यता देना और उन्हें सम्मानित करना है।

एक दिन बिताने का अवसर मिला

शिक्षा मंत्री बैंस ने बताया कि फाजिल्का की 10वीं की मुस्कान, संतोष और जागृति तथा 12वीं की प्रिया, हरमनदीप कौर और अनुदीप को डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू के साथ एक दिन बिताने का अवसर मिला। इस दौरान विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की, विभिन्न सरकारी दफ्तरों का दौरा किया और गांवों भागसर और कुलार में आयोजित नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई। डीसी संधू ने विद्यार्थियों को किताबें और टैबलेट भेंट कर उनका हौसला भी बढ़ाया।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि फरीदकोट की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर ने 12वीं के जिला टॉपर्स दिलजीत कौर, नवप्रीत कौर और कुलदीप शर्मा से मुलाकात कर उन्हें डीसी दफ्तर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। वहीं, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने 10वीं की छात्राओं अकशनूर कौर, जशनप्रीत कौर और गुरलीन कौर के साथ समय बिताया और उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका से परिचित कराया।

One day with DC and CP
One day with DC and CP

डीसी ऑफिस का दौरा करवाया

पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर श्री आदित्य उप्पल ने मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम की 12वीं की टॉपर्स कामिनी शर्मा (98.2%), हिना (97.2%) और 10वीं की मानसी देवी (97.07%) के साथ दिन बिताया। उन्हें डीसी ऑफिस का दौरा करवाया और विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

लुधियाना जिले के टॉपर विद्यार्थी अमनदीप कौर, तरनवीर सिंह और निहारिका गुजराल ने एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस के साथ ज्ञानवर्धक दिन बिताया। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर और ट्रैफिक सेल का दौरा किया तथा ‘महिला मित्र’ और ‘डिजिटल मैप’ जैसी पहलों की जानकारी ली। एसएसपी बैंस ने एक आईपीएस अधिकारी के रूप में अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए विद्यार्थियों को दृढ़ता से अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया

इस के अलावा श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स साक्षी, ऋतिका, रूहानी, गुरलीन कौर, सकीना खातून और असनत के साथ दिन बिताया और अपने दैनिक कार्यों और पुलिसिंग के बहुआयामी अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने कंट्रोल रूम और एसएसपी कार्यालय की शाखाओं का दौरा किया और व्यावहारिक जानकारी हासिल की। एक विचार-विमर्श सत्र में डॉ. चौधरी ने विद्यार्थियों को समग्र विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी की प्रेरणा दी।

फतेहगढ़ साहिब के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद ने जिला टॉपर्स प्रनीत कौर (99%), शहनाज़ खान (98.40%), मीनल (97.20%) और लविश कुमार (96.8%) को सरकारी कार्यालयों और ग्रामीण पुस्तकालय का दौरा करवाया। उन्होंने प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी दी और अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की। इस मौके पर टॉपर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया और नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया गया।

विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया

ओलंपियन और एसएसपी गगन अजीत सिंह ने मलेरकोटला जिले के 10वीं के टॉपर्स के साथ दिन बिताया। उन्होंने हॉकी से आईपीएस बनने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह अनूठी पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से वास्तविक जीवन का अनुभव प्रदान करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *