Weather Update: पंजाब के 5 जिलों में अलर्ट जारी, देश के कई हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश से नुकसान

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Weather Update
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Update: देश के कई राज्यों में आंधी तूफान और बारिश का कहर है। हालात यह है कि देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, वहीं आज भी कई जगहों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना बनी हुई है। आज बादल छाए रहने और बिजली गिरने की संभावना है, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ। पंजाब के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़,सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में आंधी-बिजली की संभावना है। वहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं आज और कल गुजरात के कई राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान है।

पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?

पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि ये अभी सामान्य के करीब है। समराला में 40.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए 16 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पांच जिलों में आंधी और बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

साथ ही यूपी में फिलहाल गर्मी का सिलसिला जारी है, लेकिन बताया जा रहा है 30 मई से 2 जून तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है। यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

केरल और महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल

वहीं केरल और मुंबई पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। राज्य में कई जगहों पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं, निचले इलाकों में पानी भर गया है और ट्रैफिक पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

मौसम विभाग  (IMD) के मुताबिक, मुंबई में अभी 29 मई यानी कल तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद बारिश की रफ्तार थोड़ा धीमी होगी और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश

वहीं उत्तराखंड राज्य की अगर बात करें तो उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर तेज बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *