डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अवैध शराब बनाने वालों पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्साइज विभाग ने अवैध शराब बनाने की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा (Bathinda) में एक्साइज विभाग ने करीब आठ घंटे के ऑपरेशन में 80,000 लीटर एथेनॉल से भरे गुजरात नंबर के दो ट्रक जब्त किए हैं, जबकि आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में चार बठिंडा, दो उत्तर प्रदेश और दो नेपाल के रहने वाले हैं।
वित्तमंत्री ने दी जानकारी
पुलिस ने साथ ही दो कारें भी पकड़ी हैं। इस बात की जानकारी वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, आज सारे इलाके की फैक्ट्रियों में चेकिंग होगी। उन्होंने बताया कि जो शराब पकड़ी गई है, उससे 3.50 लाख देसी शराब की बोतलें बनाई जा सकती हैं।