डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने पंजाबियों की मुश्किल बढ़ा दी है। खबर है कि अमेरिक (America) के बाद अब कनाडा में भी अवैध प्रवासियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी मुताबिक कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी ने देशभर में रह रहे ऐसे लोगों के खिलाफ डिपोर्टेशन की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिनका वीजा खत्म हो चुका है या जिनकी शरण याचिकाएं रद्द हो गई हैं।
30,000 से ज्यादा डिपोर्ट वारंट जारी
एजेंसी ने अब तक 30,000 से ज्यादा डिपोर्ट वारंट जारी कर दिए हैं। इनमें बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं जो गैरकानूनी तरीके से कनाडा में रह रहे थे, या जिनके अपराध से जुड़े रिकॉर्ड हैं। इसमें भारी संख्या में पंजाबी मूल के लोग हैं।
वहीं एजेंसी ने साफ किया है कि यह कार्रवाई तीन तरह के लोगों पर सबसे पहले होगी, जिसमें जिनकी राजनीतिक शरण की अर्जी खारिज हो चुकी है और अवैध तरीके से कनाडा में रह रहे हैं। जिनका अपराधों से कोई जुड़ाव रहा है।
युवाओं को वापस भेजने की प्रकिया शुरू
एजेंसी की लिस्ट में वह छात्र भी शामिल हैं जिन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी है, साथ ही वे लोग जिनका टूरिस्ट वीजा खत्म हो गया, लेकिन वे अब तक लौटे नहीं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पीआर कार्ड होल्डर होते हुए भी अपराधों में लिप्त पाए गए। जल्द ही ऐसे युवाओं को वापस भेजने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।
वहीं अगर कोई डिपोर्ट किया गया व्यक्ति बाद में फिर से कनाडा का वीजा लेना चाहता है, तो उसे पहले 3,800 (कनाडाई डॉलर) सरकार द्वारा की गई डिपोर्ट की लागत के रूप में चुकाने होंगे। अगर उसे स्पेशल एस्कॉर्ट के साथ (सुरक्षा में) वापस भेजा गया था, तो उसे 12,800 कनाडाई डॉलर चुकाने होंगे।