डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष एवं जालंधर सेंट्रल हलके के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) विजिलेंस विभाग से मांग की है कि भ्रष्टाचार के मामले में जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलके के विधायक के खिलाफ गहन जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
राजिंदर बेरी ने कहा है कि सरकार ने चाइना डोर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा चुकी है, बावजूद इसके AA का जो गंभीर मामला सामने आया है, वह बेहद गंभीर मामला है। जिस चाइना डोर पर सरकार ने रोक लगाई थी, लेकिन सरकार के चुने हुए नुमाइंदे ने अपनी ही सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया।
MLA ने शहर में खुलेआम चाइना डोर बिकवाई
बेरी ने कहा कि AAP के भ्रष्ट MLA ने शहर में खुलेआम चाइना डोर बिकवाई। जिससे काफी जनहानि हुई है और कई लोगों की जान भी गई है। विजिलेंस विभाग से मांग करते हैं कि इस गंभीर मामले की गहनता से जांच की जाए और इस मामले में दोषियों को सजा दी जाए।