Jalandhar News: जालंधर में रमन अरोड़ा का हाथ सिर पर, इमारत शिखर पर! प्रताप बाग की ये इमारत अब विजीलैंस के रडार पर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर में नियमों का क्या कहना? यहां तो नियम बनते हैं सिर्फ दिखाने भर के लिए। विजीलैंस ने विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora MLA) से जुड़ी सभी इमारतों की पड़ताल शुरु की है। जिसमें प्रताप बाग के पास अवैध रूप से बनी एक हलवाई की कई दुकानें विजीलैंस की रडार पर आ गई हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जानकारी के मुताबिक विजीलैंस ने जालंधर (Jalandhar) में जिन कई इमारतों की जांच शुरू की है, उसमें प्रताप बाग के एक चर्चित हलवाई की इमारत भी शामिल है। इस इमारत की कई लोगों ने शिकायत निगम कमिश्नर से लेकर लोकपाल और मुख्यमंत्री दफ्तर तक की हुई है।

दुकानों की जांच शुरू

विजीलैंस ने प्रताप बाग की इन दुकानों की जांच शुरू कर दी है। शिकायत कर्ताओं के मुताबिक प्रताप बाग में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अलाट कई दुकानों को तोड़कर एक कामर्शियल माल बना दिया गया। जिसमें एक हलवाई ने मिठाई की दुकान खोल दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इस संबंध में कई शिकायतें की गई। लेकिन नगर निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इन अफसरों का कहना था कि विधायक के कहने पर अवैध निर्माण हुआ है। जिससे इस इमारत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

MCJ Jalandhar and CM Bhagwant Mann
MCJ Jalandhar and CM Bhagwant Mann

इमारत मालिक से डील की थी

पक्का बाग के रहने वाले शिकायत कर्ता ने कहा है कि विजीलैंस ने इस इमारत के संबंध में जांच शुरु की है। पता चला है कि विधायक ने इस इमारत मालिक से डील की थी। जिससे अब इस इमारत की जांच भी शुरू हुई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *