Mock Drill Blackout: सायरन बजते ही जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत 6 राज्यों में ब्लैक आउट, पंजाब में कुछ देर में बजेगा सायरन, होगा ब्लैकआउट

Daily Samvad
1 Min Read
Black out in Jalandhar

डेली संवाद, नई दिल्ली। Mock Drill Blackout: ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल जारी है। रात के 8 बजते ही सायरन की तेज आवाज के साथ इन राज्यों के कई इलाकों में ब्लैक आउट किया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जम्मू, अमृतसर (Amritsar), चंडीगढ़ की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां ब्लैक आउट किया गया है। इससे पहले शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाली मॉक ड्रिल के तहत शाम को इन राज्यों में पुलिस-प्रशासन ने एयर स्ट्राइक की ड्रिल की थी।

सायरन बजा, ब्लैकआउट

इस दौरान घायलों को बचाना, उन्हें मेडिकल ऐड देना, आग लगने पर फायर ब्रिगेड के तुरंत रिस्पॉन्स देने सहित अन्य ड्रिल की गईं। ADC जम्मू अनसुइया जामवाल ने कहा- जैसे ही सायरन बजा, ब्लैकआउट हो गया।

Black out in Rajasthan
Black out in Rajasthan

डमी के तौर पर बताया कि हवाई हमले के कारण इमारत में आग लग गई है। आग बुझाने के फायर बिग्रेड आई। सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने का अभ्यास किया गया। इमारत में फंसे लोगों को निकालने की प्रैक्टिस की गई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *