Miss World 2025: इस सुंदरी ने पहना मिस वर्ल्ड पेजेंट का ताज, टॉप 8 से बाहर हुईं भारत की नंदिनी गुप्ता

Daily Samvad
4 Min Read
Miss World 2025

डेली संवाद, नई द‍िल्‍ली। Miss World 2025: भारत में आयोजित 72वें Miss World 2025 का समापन शन‍िवार की रात को हो चुका है। मिस वर्ल्ड का इवेंट हैदराबाद में HITEX सेंटर में हो रहा था। थाइलैंड की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगश्री (Opal Suchata Chuangshree) ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब हासिल कर लिया है। 108 देशों की कंटेस्टेंट्स के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के हाइटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हुआ। भारत की नंदिनी गुप्ता बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टॉप-20 तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। वो टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

हालांकि मिस वर्ल्ड 2025 में नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने टॉप मॉडल का टाइटल हासिल किया है। मिस वर्ल्ड 2024 रहीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज ओपल सुचाता को पहनाया। मिस वर्ल्ड रनर-अप एथियोपिया की हासेट डेरेज रहीं। वहीं सेकेंड रनर-अप पोलैंड की माजा क्लाज्दा और थर्ड रनर-अप मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम रहीं।

म‍िस वर्ल्‍ड के ग्रैंड फ‍िनाले टॉप 40 कंटेस्टेंट्स की कल्चरल रैंप वॉक के साथ शुरू हुआ था। इस दौरान सभी ने डिजाइनर अर्चना कोचर की ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी कर रखा था। रैंप वॉक में भारत की नंदिनी गुप्ता शो-स्टॉपर रहीं थीं। हालांक‍ि उन्‍हें बाद में हार का सामना करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss World (@missworld)

टॉप- 20 तक पहुंचीं भारत की नंदिनी गुप्ता

मिस वर्ल्ड खिताब हासिल करने के बाद ओपल सुचाता ने भावुक होकर कहा- ये मेरी निजी जीत नहीं बल्कि उन युवा लड़कियों की भी जीत है, जो दिखना, सुनना और बदलाव करना चाहती हैं। इस लीगेसी को रिप्रजेंट करने और मिस वर्ल्ड के इस समय में असल बदलाव लाने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं।

कोटा की रहनेवालीं नंदिनी गुप्ता ने इस साल मिस वर्ल्ड 2025 में भारत को रीप्रेजेंट किया। उन्होंने टॉप मॉडल का टाइटल हासिल कर टॉप- 40 में जगह बनाई, जिसके बाद वो टॉप-20 में जगह बनाने में भी कामयाब रहीं, हालांकि टॉप-8 से बाहर हो गईं।

Nandini Gupta was representing India in Miss World 2025
Nandini Gupta was representing India in Miss World 2025

सोनू सूद को मिला मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को उनके समाजिक कार्यों के लिए इस साल मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और विजय देवरकोंडा जैसे कई सेलेब्स फिनाले का हिस्सा रहे।

ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नांडिस ने फिनाले में बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी। सोनू सूद इस साल मिस वर्ल्ड के ज्यूरी मेंबर्स में भी शामिल थे। मिस वर्ल्ड बनीं ओपल सुचाता से सोनू सूद ने ही फाइनल क्वेश्चन पूछा था।

भारत के नाम हैं इतने ख‍िताब

1966 में रीता फारिया ने ये अपने नाम इस खिताब को किया था

28 साल बाद 1994 में ऐश्वर्या राय ने जीत हासि‍ल की थी।

1997 में डायना हेडन के स‍िर ताज सजा था।

1999 में युक्ता मुखी को जीत म‍िली थीं।

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में भारत का नाम रोशन क‍िया था।

मानुषी छिल्लर 2017 में म‍िस वर्ल्‍ड की विनर बनीं थीं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *