Punjab News: AAP को बड़ा झटका, उप-चुनाव से पहले ये कांग्रेस में शामिल

Daily Samvad
3 Min Read
AAP

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में 19 जून को उप-चुनाव (By Poll) हो रहे है। इससे पहले एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के गुट को झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

बैंस से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले कमलजीत सिंह कड़वल (Kamaljit Singh Kadwal) ने आज कांग्रेस में वापसी कर ली है। कमलजीत कड़वल को पूर्व सीएम एवं जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने कांग्रेस (Congress) में शामिल किया है।

Kamaljit Singh Kadwal joined Congress
Kamaljit Singh Kadwal joined Congress

कांग्रेस में वापसी की

कमलजीत कड़वल और बैंस किसी समय शिरोमणि अकाली दल (SAD) में अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन आपसी विवादों के कारण दोनों का आपस के रिश्तों में काफी खटास बन गई थी। बता दे कि कमलजीत सिंह कड़वल 1 साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे।

करीब 6 महीने पहले आम आदमी पार्टी में ज्वाइन की और अब फिर कांग्रेस में वापसी की है। यहां बता दें हलका आत्म नगर से कमलजीत सिंह कड़वल विधान सभा का चुनाव सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ लड़ चुके है। चुनाव दौरान ही बैंस समर्थकों और कड़वल समर्थकों की झड़प तक हो चुकी है। उस मामले में पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस, उनके बेटे समेत 28 लोगों के खिलाफ इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।

30 साल साथ रहे, 2014 चुनाव के बाद बढ़ीं दूरियां

हलका आत्म नगर से पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और कांग्रेस के कमलजीत सिंह कड़वल किसी समय क्लासमेट हुआ करते थे, लेकिन दोनों एक ही हलके से एक दूसरे के आमने-सामने चुनाव लड़ चुके है। बैंस व कड़वल आठवीं क्लास से दोस्त रहे। करीब 30 साल तक इकट्ठा रहे। जिसके बाद दोनों इकट्ठे राजनीति में भी उतरे।

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सिमरजीत बैंस अकाली दल से अलग होकर आजाद चुनाव में उतरे थे। इस दौरान बैंस व कड़वल ने पार्टी छोड़ दी थी। इन चुनाव के बाद कड़वल ने बैंस का साथ छोड़ दिया था। हालाकि करीब छह महीने बाद कमलजीत कड़वल दोबारा शिअद में शामिल हो गए थे।

इसके बाद दोनों में दूरिया बढ़ती चली गईं। बैंस और कड़वल द्वारा स्टेज पर भी एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। दोनों में पहले भी कई बार आमने सामने हो चुके हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *