डेली संवाद, सुल्तानपुर लोधी। Punjab News: आज मां भद्रकाली जी का 24वां वार्षिक मेला सुल्तानपुर लोधी में बड़े हर्षोल्लास तथा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मेले में पंजाब के बागवानी स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंच कर हाजरी लगवाई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने सभी संगत को मेले की शुभकामनाएं तथा बधाईयां देते हुए कहा कि भजन-कीर्तन, लंगर और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ यह मेला आस्था, परंपरा और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बना हुआ है। मंदिर की प्रबंधक कमेटी द्वारा केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर शिव कुमार प्रधान, कनोजिया समाज, पवन कुमार, सोनू कनोजिया, विनोद कुमार रोक्सी, राकेश कुमार,रामेश कनोजिया, अनिल, विक्की, दीपक, सोनू सन्नी,आरके, राज कुमार, अनिल कनोजिया, करण रोक्सी, सुनील, टिंकू, विनोद कुमार तथा मंदिर प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।






