डेली संवाद, नई दिल्ली। No Penalty For Low Balance: अभी तक किसी भी बैंक में यह नियम था कि अगर आप हर महीने बैंक में न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं तो आपको शुल्क देना पड़ता था। लेकिन अब सरकारी क्षेत्र का एक बैंक इस न्यूनतम शेष राशि की अनिवार्यता में बड़ी छूट दे रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
केनरा बैंक (Canara Bank) ने घोषणा की है कि अब बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होगी और कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। केनरा बैंक ने कहा है कि अब ग्राहकों से उनके खाते में न्यूनतम शेष राशि न बनाए रखने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पहले बैंक लेता था शुल्क
यह नियम बचत खातों, एनआरआई बचत खातों और वेतन खातों पर लागू होगा। बैंक के बयान के मुताबिक यह नियम 1 जून 2025 से लागू हो गया है। बता दे कि पहले, यदि खाते में न्यूनतम मासिक शेष राशि नहीं होती थी, तो बैंक शुल्क लेता था।
इस नए नियम की शुरुआत केनरा बैंक ने ही की है और उम्मीद है कि इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि कई लोग न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता को पूरा नहीं कर पाते थे, जिसके कारण उन्हें हर महीने शुल्क देना पड़ता था।