डेली संवाद, तरनतारन/अमृतसर। Punjab News: Spy Arrested In Punjab – पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब (Punjab) के सरहदी जिले तरनतारन (Tarntaran) से एक जासूस (Spy) को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस (Punjab P0lice) की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब (Punjab) के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी साझा की है। सूचना के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गगनदीप सिंह उर्फ गगन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान आईएसआई (ISI) और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि वह सेना की तैनाती, सेना से जुड़ी गतिविधियों और अन्य गोपनीय जानकारी साझा करने में लगा हुआ था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।
आरोपी के पास से ये सामान मिला
- एक मोबाइल फोन जिसमें खुफिया जानकारी मौजूद है, जिसे ISI एजेंटों को भेजा गया था।
- ISI से जुड़े 20 से अधिक संपर्कों की जानकारी
- भारत के जरिए पाक अधिकारियों से मिली वित्तीय लेन-देन के सबूत

पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस और खुफिया एजेंसियां आरोपी के वित्तीय और तकनीकी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि इस जासूसी नेटवर्क की पूरी रूपरेखा सामने लाई जा सके। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।








