डेली संवाद, कपूरथला। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम ठग लिया जाता है।
कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 13.4 लाख
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां एक कपल ने युवक को कनाडा (Canada) भेजने का झांसा देकर उससे 13.4 लाख रुपए की ठगी। पीड़ित व्यक्ति गुरदीप सिंह ने बताया कि उसने अपने बेटे सुरजीत सिंह ने को कनाडा भेजना था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसके लिए लिए उसने पति शाम सिंह उर्फ सतनाम सिंह व पत्नि मनजीत रानी निवासी फिरोजपुर बोघीवाल से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने युवक को कनाडा के बदले 13 लाख की मांग। तभी परिवार ने युवक सुरजीत सिंह के दस्तावेज और अलग-अलग तारीखों पर उनको 13.4 लाख रुपए दे दिए।

पुलिस ने दर्ज की FIR
काफी समय बीत जाने के बाद भी कपल ने ना तो युवक को कनाडा भेजा और ना ही उनके पैसे वापिस किए। तभी उनको पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। पीड़ित परिवार ने आरोपी कपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।






