डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Congress List: पंजाब में साल 2027 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी दल ने तैयारियां शुरू कर दी है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) जहां अपने संगठन को बहुत तेजी के साथ मजबूत कर रहा है, वहीं पंजाब कांग्रेस (Congress) ने भी संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) ने साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections Punjab) की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में 117 विधानसभा हलकों के कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। काफी समय से इसकी तैयारी चल रही थी।

इनकी नियुक्ति से पहले सभी हलकों का पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Warring) और सीनियर नेताओं ने दौरा किया था और सभी हलकों से फीडबैक लिया गया है। इसके बाद अब तैनाती की गई है। वहीं, पार्टी की कोशिश है कि जो लंबे समय से लोग पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें ही कमान सौंपी जाएगी। पार्टी के महासचिव संदीप संधू की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।
कांग्रेस की लिस्ट









