Shah Rukh Khan: घर में काम करने वालों के लिए शाहरुख-गौरी ने किराए पर लिए ड्यूप्लेक्स, जाने क्या है कारण

Daily Samvad
5 Min Read
Shahrukh Gauri Rented A Flat for Staff

डेली संवाद, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के आशियाने मन्नत में बीते कुछ महीनों से नवीनीकरण का काम चल रहा है, इसलिए अप्रैल 2025 से शाहरुख खान और उनका परिवार, पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और उनके बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम मुंबई के पाली हिल क्षेत्र में एक घर में रह रहे हैं। वो 2 साल तक वहीं रहेंगे और रिनोवेशन का काम पूरा होने के बाद दोबारा मन्नत में शिफ्ट हो जाएंगे। अब शाहरुख ने घर बदलने के बाद पाली हिल (Pali Hill) में स्टाफ के लिए किराए का फ्लैट लिया है, जिसके लिए वो हर महीने 1.35 लाख रुपए किराया चुका रहे हैं।

मन्नत छोड़कर पाली हिल की बिल्डिंग में रह रहे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के रियलस्टेट वेबसाइट जैपकी के हवाले से लिखा गया है कि गौरी खान ने अपने पूजा कासा बिल्डिंग में मौजूद अपार्टमेंट से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पंकज सोसाइटी में स्टाफ के लिए फ्लैट किराए पर लिया है। ये फ्लैट 725 स्क्वायर फीट है। ये फ्लैट शाहरुख और गौरी ने संजय किशोर रमाणि से 1.35 लाख रुपए किराए पर लिया है। इस फ्लैट के लिए 3 साल की लीज साइन की गई है। वहीं सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में 4.05 लाख रुपए दिए गए हैं। एग्रीमेंट के अनुसार, मकानमालिक सालाना इस फ्लैट के किराए में 5 प्रतिशत का इजाफा करेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने पूजा कासा बिल्डिंग के 2 ड्यूप्लेक्स किराए पर लिए हैं। 4 फ्लोर में स्थित इन ड्यूप्लेक्स के लिए शाहरुख हर महीने 24 लाख रुपए किराया दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन ड्यूप्लेक्स का कार्पेट एरिया 10,500 स्क्वायर फीट है। जिन ड्यूप्लेक्स में शाहरुख रह रहे हैं वो एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, उनकी बहन दीपशिखा देशमुख और पिता प्रोड्यूसर वासु भगनानी के नाम पर है।

मन्नत में रेनोवेशन जारी

मई से बांद्रा बैंड स्टेंड में स्थित शाहरुख खान के घर में रेनोवेशन का काम जारी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2 साल से मन्नत में रेनोवेशन का काम होना था। इस घर में दो फ्लोर्स और बनने वाले हैं, जिसके लिए गौरी खान को महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से इजाजत भी मिल गई है। शाहरुख का ये आईकॉनिक बंगला ग्रेड-3 हेरिटेज स्टेट्स में आता है, जिसकी वजह से इसमें कोई भी बदलाव करने के लिए अदालत की परमिशन लेनी होती है।

शाहरुख खान का बंगला मन्नत सालों पहले गुजराती मूल के पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले किकू गांधी का था, जो मुंबई की प्रतिष्ठित शिमॉल्ड आर्ट गैलेरी के संस्थापक थे। सालों पहले शाहरुख, किकू के पड़ोसी हुआ करते थे। किकू ने अपने घर का नाम विला वियना रखा था, जिसमें उस जमाने में कई एडवांस सुविधाएं थीं। जब शाहरुख को पता चला कि उनके पड़ोसी अपना घर लीज पर देने की सोच रहे हैं तो उन्होंने इस घर को खरीदने का प्रस्ताव सामने रख दिया।

Shahrukh Khan's Wife Gauri's Restaurant In Controversy

पत्नी के लिए खरीदा था मन्नत

शाहरुख ने 2001 में ये घर 13.32 करोड़ रुपए की कीमत में खरीद लिया। आज इस घर की मार्केट वैल्यू 350 करोड़ रुपए से ज्यादा है। शाहरुख की पत्नी गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने 1920 की रॉयल थीम पर अपने घर को अंदर से सजाया। इसे संवारने के लिए शाहरुख ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे।

6 मंजिला मन्नत में शाहरुख खान का परिवार महज 2 मंजिलों में ही रहता था। बाकी की मंजिलों को ऑफिस, प्राइवेट बार, प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट रूम, जिम, लाइब्रेरी, प्ले एरिया और पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मन्नत में पांच लग्जरी बेडरूम, मल्टीपल लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया हैं।इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर तरफ से खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर। मन्नत के हर फ्लोर से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *