Vigilance Raid: तहसील में देर शाम विजीलैंस ने मारा छापा, SDM दफ्तर से 24 लाख कैश बरामद, अफसर फरार, स्टैनो गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Vigilance Raid Raikot SDM Office

डेली संवाद, लुधियाना। Vigilance Raid Jagraon Raikot SDM Office: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर सामने आ रही है। रायकोट (Raikot) में एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली के दफ्तर में विजिलेंस ने देर शाम छापेमारी की। इस दौरान दफ्तर से 24.06 लाख की नकदी बरामद हुई।

25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी

छापेमारी के बाद एसडीएम मौके से फरार हो गए, जबकि उनके स्टेनो जतिंदर सिंह को विजिलेंस ने हिरासत में ले लिया। मामला, रायकोट (Raikot) के गांव बड़ैच के दो सगे भाइयों बलदेव सिंह और सुखदेव सिंह की 14 एकड़ जमीन से जुड़ा है। इस जमीन का इंतकाल चढ़ाने के लिए 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

विधायक हाकम सिंह ठेकेदार की टीम ने सबसे पहले एसडीएम दफ्तर में छापेमारी की। विवाद बढ़ने पर विजिलेंस को लुधियाना (Ludhiana) से बुलाया गया। डीएसपी शिवचंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान किसी भी मीडियाकर्मी या खुफिया विभाग के कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया गया।

Vigilance Raid Raikot SDM Office
Vigilance Raid Raikot SDM Office

हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी

विजिलेंस ने स्टेनो से पूछताछ के बाद एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी शिवचंद स्टेनो जतिंदर सिंह को साथ लेकर लुधियाना चले गए। वहीं, दूसरी ओर रिश्वत का मामला सामने आने पर किसान जत्थेबंदियों ने एसडीएम के फरार होने के बाद हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

पांच करोड़ मूल्य की है सात एकड़ जमीन

जानकारी के मुताबिक, गांव बडैच के रहने वाले दो सगे भाई बलदेव सिंह व सुखदेव सिंह के पास कुल 28 एकड़ जमीन थी। जिसमें दोनों के हिस्से में 14-14 एकड़ जमीन आती थी।

बड़े भाई बलदेव सिंह के दो बेटे है जिनके नाम जसप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह है। हरप्रीत सिंह इस समय कनाडा में है जिसने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की। उसकी पहली पत्नी से तीन बेटियां व एक बेटा पैदा हुआ जो कैनेडा में है।

punjab vigilance bureau
punjab vigilance bureau

इनके नाम कराना चाहता था जमीन

बलदेव सिंह ने पहले ही अपने हिस्से की 14 एकड़ जमीन को अपने दोनों बेटे जसप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह में बराबर- बारबर बांट दिया गया था, परंतु अब बलदेव सिंह, हरप्रीत सिंह की दूसरी शादी के बाद सात एकड़ जमीन जिसकी कीमत पांच करोड रुपए है को अपने तीन पोतियों व एक पोते के नाम करवाना चाहता था।

पिता बदलेव सिंह की सोच के उल्ट जाकर हरप्रीत सिंह ने अपनी सात एकड़ जमीन अपने चाचा सुखदेव सिंह की बेटी संदीप कौर के नाम कर दी और कहा कि ये जमीन उसने बहन को दान में दी है, जिसका इंतकाल संदीप कौर के नाम पर चढ़ाया गया।

Court Order
Court Order

एसडीएम कोर्ट में दायर किया था केस

बलदेव सिंह ने अपने बेटे हरप्रीत सिंह व भतीजी संदीप कौर के खिलाफ इंतकाल तुड़वाने के लिए एक केस एसडीएम की कोर्ट में दायर किया, जिसकी पहली तारीख 29 मई को पड़ी और आज गुरुवार को दूसरी तारीख पर बलदेव सिंह का केस ही एसडीएम ने रद्द कर दिया। हरप्रीत सिंह व संदीप कौर वाली पार्टी की और से 25 लाख की रिश्वत लेने की चर्चा है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *