Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने अहमदाबाद में हवाई हादसे में हुई मृतिक आत्मायों को दी श्रद्धांजलि

Daily Samvad
2 Min Read
St. Soldier Group paid tribute to the souls who died in the air crash in Ahmedabad

डेली संवाद जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने अहमदाबाद (Ahmedabad) हवाई हादसे (Air India Plane Crash) में हुए मृतिक आत्मायों को श्रद्धांजलि दी।

St. Soldier Group paid tribute to the souls who died in the air crash in Ahmedabad
St. Soldier Group paid tribute to the souls who died in the air crash in Ahmedabad

एक ऐसी त्रासदी है जिसकी गूंज पूरे देश में

इस मौके स्कूल छात्रों ने पोस्टर बनाये एवं मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। स्टाफ और छात्रों की ओर से दो मिनट का मौन भी धारण किया गया ओर भविष्य में कहीं पर भी ऐसी दुर्घटना ना होने के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करे और कहा कि यह हृदय विदारक घटना न केवल शहर के लिए एक क्षति है, बल्कि एक ऐसी त्रासदी है जिसकी गूंज पूरे देश में है।

जहाज़ पर मौजूद हर व्यक्ति के पास सपने, उम्मीदें और कहानियाँ थीं जो हमेशा हमारे दिलों में अंकित रहेंगी। दिवंगत आत्माओं को शाश्वत शांति मिले एवं भगवान से मृतकों के घर परिवार के सदस्यों को हौसले और हिम्मत देने की प्रार्थना की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *