डेली संवाद, प्रयागराज। Weather Update: बिजली गिरने से पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बच्चियों की उम्र 5 और 3 साल थी। घटना उस वक्त हुई, जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। शव इस कदर जल चुके थे कि सिर्फ कंकाल बचे।
कई इलाकों में तेज बारिश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 17 लोगों की जान जा चुकी है। ललितपुर-प्रयागराज में 4-4, औरैया में 3, हमीरपुर में 2, जालौन, संभल, बिजनौर और महोबा में 1-1 लोगों की जान गई है। इसके अलावा, हीटस्ट्रोक से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में 4, सोनभद्र, गाजीपुर और मिर्जापुर में 1-1 लोगों की जान गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आज सुबह सहारनपुर, गोंडा, इटावा, संभल, बुलंदशहर और बिजनौर में तेज बारिश हुई। लखनऊ में भी सुबह 3 बजे हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 47 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी की स्पीड से हवाएं चलेंगी। वहीं, 18 जिलों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।