डेली संवाद, उत्तराखंड। Kedarnath Landslide: केदारनाथ (Kedarnath) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केदारनाथ यात्रा के मार्ग में लैंडस्लाइड होने से 2 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दो लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज बुधवार 18 जून सुबह करीब 11.20 जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे। पांच लोग इस मलबे की चपेट में आ गए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया।