डेली संवाद, लखनऊ। Sex Racket Busted: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर पुलिस ने अहम कार्रवाई की है। पुलिस ने विदेशी सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
छापेमारी कर विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआरआरओ टीम के साथ ओमेक्स हजरतगंज की पांचवीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 527 में छापेमारी कर विदेशी सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
छापेमारी के दौरान विदेशी महिलाओं को पकड़ा है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थी। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) से हैं और उनके पासपोर्ट और वीजा खो गए हैं। महिलाओं ने बताया कि उनकी मुलाकात डॉक्टर विवेक गुप्ता से हुई थी, जिन्होंने उनकी प्लास्टिक सर्जरी की और उन्हें पहचान पत्र के बिना ही रहने की अनुमति दी।
गैंग लीडर उज़्बेकिस्तान निवासी लोयोला
इसके अलावा, त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा ने भी उन्हें रहने में मदद की। डा. विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गैंग लीडर उज़्बेकिस्तान निवासी लोयोला है। उसके खिलाफ उज़्बेकिस्तान सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था। वहां से भागकर वह चोरी छिपे लखनऊ में रह रही थी।







