डेली संवाद, चंडीगढ़। Sardaar Ji 3 Trailer Out: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)ने अपनी नई पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Hania Aamir) में दिखाई दी।
दिलजीत को किया जा रहा ट्रोल
बता दे कि ये फिल्म सरदार पिछले काफी समय से चर्चा में थी। जैसे ही ये ट्रेलर रिलीज किया गया तो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ हानिया और नीरू बाजवा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलेऔर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरदार जी 3 में हनिया आमिर को रिप्लेस कर दिया गया है, लेकिन अब ट्रेलर से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस को रिप्लेस नहीं किया गया है।
View this post on Instagram
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। अब ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में दिलजीत को देख लोग भड़क गए हैं।
वहीं दिलजीत ने बताया कि दोनो देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। बता दे कि यह फिल्म 27 जून, 2025 को केवल विदेशों में रिलीज होगी। वहीं ट्रेलर आने के बाद लोग दिलजीत पर भड़क गए है कुछ लोग दिलजीत को गद्दार कह रहे है।