डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Illegal Colonies in Jalandhar – जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की। हालांकि नगर निगम की टीम ने कोई डिच तो नहीं चलाई, लेकिन अवैध कालोनी में चेतावनी के बोर्ड लगाई। निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड में कहा गया है कि उक्त कालोनी अवैध है, इसमें कोई भी प्लाट न खरीदें।
बिल्डिंग ब्रांच की टीम एक्शन में
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) की सख्ती के बाद आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम एक्शन में आई। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की है। यहां इंस्पैक्टर की टीम ने कालोनी में बोर्ड लगाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि इससे पहले भी इस अवैध कालोनी पर कार्रवाई हुई थी। आज लोगों को जागरुक करने के लिए अवैध कालोनी में बोर्ड लगाया गया। उक्त बोर्ड में लिखा गया है कि कालोनी अवैध है, इसमें किसी तरह से प्लाट न खरीदा जाए।
इस कालोनी की आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने शिकायत की थी, इसकी लोकपाल में भी शिकायत दायर हुई थी। जिससे लोकपाल ने भी इस कालोनी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया है।