Rules Change From July: 1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, लोगों की जेब पर पड़ेगा भारी असर

Muskan Dogra
3 Min Read
Rules Change From July

डेली संवाद, चंडीगढ़। Rules Change From July: जल्द ही ये महीना शुरू होने वाला है जिसके बाद जुलाई शुरू हो जाएगा। नया महीना शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव भी हो जाते है। बता दे कि जुलाई के महीने में कई नियम लागू होने जा रहे है जिससे लोगों की आम जिंदगी प्रभावित होगी।

पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य

1 जुलाई (July) से पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी होगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह नियम लागू किया है ताकि टैक्स ट्रैकिंग और पहचान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़े। इससे पैन से जुड़े लेनदेन में सुविधा तो होगी, लेकिन आधार लिंक न होने पर परेशानी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

रेलवे टिकट बुकिंग में OTP जरूरी

अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP सत्यापन अनिवार्य होगा। टिकट बुक करते समय आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करना होगा, जिससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक सुरक्षित हो जाएगी।

क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज लागू

HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर नए नियम लागू किए हैं। गेमिंग ऐप्स पर हर महीने 10,000 रुपये तक के खर्च पर 1% अतिरिक्त चार्ज लगेगा। साथ ही पेटीएम, फ्रीचार्ज जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर भी 1% का चार्ज लिया जाएगा।

ATM निकासी पर अतिरिक्त शुल्क

अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं और अपने बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपको 23 रुपये फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन शुल्क देना होगा। नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस जांच) पर 8.5 रुपये का शुल्क लागू होगा।

Utility Bill भुगतान पर नया चार्ज

HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1 जुलाई से utility bill जैसे बिजली, पानी, गैस आदि के भुगतान पर 50,000 रुपये तक के बिल पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा। यह नियम फ्यूल खरीद पर भी लागू होगा, जहां 15,000 रुपये तक के लेनदेन पर 1% चार्ज देना होगा।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *