डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: पंजाब (Punjab) में बारिश (Rain) के बाद आज फिर से धूम तेज हो गई है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि 26 जून की सुबह तक 5.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार शाम को राज्य के तापमान में 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, यह तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहने का अनुमान है।
तापमान 30 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य के चार जिलों अमृतसर (Amritsar), जालंधर (Jalandhar), फाजिल्का और फिरोजपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं, राज्य का सबसे अधिक तापमान फरीदकोट में दर्ज किया गया, जहां तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया।
ह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं, अमृतसर (Amritsar) का तापमान 29.5 डिग्री, फिरोजपुर का 29 डिग्री, फाजिल्का का 28.7 डिग्री और जालंधर (Jalandhar) के नूरमहल का 29.3 डिग्री रहा।
आज बारिश का अलर्ट
वहीं, पंजाब के चार जिलों पठानकोट, होशियारपुर, मोहाली व रूपनगर में आज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। वहीं शनिवार को राज्य के 14 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
29 जून को राज्य में एक बार फिर ओरेंज अलर्ट है। जिस अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में तेज बारिश व बिजली गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं। जबकि 30 जून को भी पूरे राज्य में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।