Swetcha Votarkar: मशहूर न्यूज एंकर ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव

Muskan Dogra
2 Min Read
ASI's son dies in Kapurthala

डेली संवाद, हैदराबाद। Swetcha Votarkar: मशहूर न्यूज एंकर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि तेलुगु के एक समाचार चैनल की न्यूज एंकर स्वेच्छा वोटारकर (Swetcha Votarkar Death) ने आत्महत्या कर ली है।

पूरे इलाके में सनसनी

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शनिवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक तेलुगु के न्यूज चैनल की 40 वर्षीय एंकर स्वेच्छा ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्वेच्छा का शव उसके कमरे में पंखे से झूलता मिला।

Swetcha Votarkar Found Died
Swetcha Votarkar Found Died

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वहीं स्वेच्छा के पिता ने पुलिस में आत्महत्या का मामला दर्ज करवाया है। स्वेच्छा के पिता ने बेटी की मौत का जिम्मेदार किसी शख्स को ठहराया है। पुलिस ने पिता के द्वारा बताए गए शख्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘स्वेच्छा वोटारकर के दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से दुख हुआ। वह एक निडर पत्रकार, लेखिका और तेलंगाना की समर्पित नागरिक थीं। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।’













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *