Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट, बिजली गिरने से कईयों की मौत

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Weather Update

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई हिस्सों खासकर उत्तर भारत के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मानसून (Monsoon) ने भी पंजाब-हरियाणा (Punjab) समेत यूपी बिहार जैसे राज्यों में दस्तक दे दी है लेकिन दिल्ली को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली (Delhi) एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग की ओर से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

भारी बारिश का रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। विभाग ने राज्य के सात अन्य जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि नदियों का जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है और कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

नदियों के जलस्तर में वृद्धि

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य के कुछ स्थानों पर होर्डिंग गिर गए, पेड़ उखड़ गए और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। नदियों के जलस्तर में वृद्धि और भारी बारिश के कारण एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों लोग विस्थापित हो गए और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया।

चूरलमाला नदी उफान पर

वायनाड में लगातार बारिश के कारण चूरलमाला नदी उफान पर है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में, इस क्षेत्र में भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई घर नष्ट हो गए थे।

Weather Update
Weather Update

मध्य प्रदेश – बारिश का अनुमान

मध्य प्रदेश में गुरुवार को अलीराजपुर, टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा और बड़वानी जिलों में भारी बारिश हुई और यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में बेहद तेज बारिश और 16 अन्य में तेज बारिश का अनुमान है।

बिजली गिरने से चार की मौत

राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसी एक महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। झालावाड़ जिले के राजपुरा, अकलेरा, बाडि़या और कोटड़ी गांव मे एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

राज्य के हनुमानगढ़,भी लवाड़ा और नागौर जिलों में भी तेज बारिश हुई। राजसमंद, सीकर, जैसलमेर, अलवर, नागौर, दौसा एवं राजसमंद जिलों में रुक-रुक का बारिश का दौर दिनभर चला।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *