डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) को पार्टी से 5 साल के लिए सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी के विपरीत चलने के आरोप लगे हैं।
यह निर्णय पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने लिया
पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने यह निर्णय लिया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विजय प्रताप सिंह पर यह कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के पक्ष में बयान दिया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दें कि 2022 में AAP की टिकट पर जीत हासिल करने वाले कुंवर विजय प्रताप सिंह लंबे अरसे से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। चाहे वह बरगाड़ी गोली कांड हो या AAP के अन्य फैसले। इतना ही नहीं, अमृतसर में होने वाले AAP के कार्यक्रमों में भी वह नजर नहीं आते थे।