Punjab News: मैच खेलते- खेलते अचानक से फील्ड में गिरा खिलाड़ी, मौत

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Cricketer dies after hitting a six in Punjab

डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में क्रिकेट खेलते वक्त एक युवक को हार्टअटैक आ गया। सिक्स मारकर 50 पूरी करने के बाद वह अपने साथी से हाथ मिलाने जा रहा था, लेकिन हार्टअटैक आने पर वह पिच पर ही मुंह के बल गिर पड़ा। उसके साथी ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध हो गया।

People mourning the death of cricketer Harjeet.
People mourning the death of cricketer Harjeet.

शानदार बैटिंग कर रहा था, सिक्स लगाकर फिफ्टी बनाई

तुरंत बाकी खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और उसे CPR देने की कोशिश की, लेकिन उसे होश नहीं आया। इसके बाद तुरंत युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।युवक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। हरजीत शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है।

घटना फिरोजपुर के गुरु सहाय में डीएवी स्कूल के ग्राउंड की है। हरजीत सिंह रविवार सुबह क्रिकेट खेलने गया था। उसके दोस्त रचित सोढ़ी के मुताबिक, इस मैच की वीडियो रिकॉर्डिंग भी चल रही थी। हरजीत की टीम की बैटिंग चल रही थी। हरजीत बैटिंग करने पिच पर मौजूद था। उसने 49 रन बना लिए थे। इसी दौरान उसने अपना फिफ्टी पूरी करने के लिए बॉलर को आगे बढ़कर सिक्स लगा दिया। सिक्स लगते ही उसकी टीम ने शोर मचाते हुए उसका हौसला बढ़ाया।

Cricket
Cricket

6 मारने के बाद अचानक गिर पड़ा, CPR देकर जान बचाने की कोशिश की

रचित सोढ़ी के मुताबिक, सिक्स मारने के बाद हरजीत अपने साथी क्रिकेटर के साथ हाथ मिलाने जा रहा था। इसी दौरान वह अचानक लड़खड़ाते हुए जमीन पर बैठ गया। उसका साथी दौड़कर उसके पास आया और उसे संभाला। मगर, कुछ ही पल में हरजीत मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा। यह देख अन्य क्रिकेटर भी दौड़कर वहां पहुंच गए और हरजीत का संभाला।

सब साथियों ने मिलकर पहले उसके जूते उतारे और फिर CPR देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हरजीत बेहोश हो चुका था। तुरंत ही सभी साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना हरजीत के परिजनों को दी। वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Heart Attack
Heart Attack

कारपेंटर का काम करता था

परिवार के मुताबिक, हरजीत कारपेंटर का काम करता था। वह काफी क्रिकेट खेलता था। रविवार को छुट्‌टी का दिन होने के चलते वह मैच खेलने गया था। उसे फिफ्टी पूरा करने के लिए 1 रन चाहिए था, जिस वजह से उसके साथी उसका वीडियो बना रहे थे।

मगर, किसी ने सोचा नहीं था कि इस तरह अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत हो जाएगी। यह पहला मौका नहीं है। इस तरह चंडीगढ़ में कुछ महीने पहले हुआ था, जब एक व्यक्ति की क्रिकेट खेलते मौत हो गई थी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *