डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या करने का प्रयास किया गया। कहा जा रहा है कि दो लोगों ने आरटीआई एक्टिविस्टि को गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन गोली पिस्टल में फंस गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के पॉश इलाके मॉडल टाउन में उस समय हड़कंप मच गया जब आरटीआई एक्टिविस्ट को गोली मारने के इरादे से दो युवक एक जिम के बाहर पहुंचे। लेकिन किस्मत ने आरटीआई कार्यकर्ता का साथ दिया। हमलावर की पिस्टल में गोली फंस गई और वारदात टल गई।
RTI एक्टिविस्ट ने छुपकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही युवक ने पिस्टल निकाली और फायर करने की कोशिश की, पिस्टल जाम हो गई। मौके का फायदा उठाकर आरटीआई एक्टिविस्ट फुर्ती से जिम के अंदर भाग गया और खुद को वहां छिपाकर जान बचाई।
घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, जिसमें हमलावर की घबराहट और असफल प्रयास साफ देखे जा सकते हैं। वारदात की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन-6 की पुलिस, एसीपी मॉडल टाउन और अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
कालोनियों और इमारतों की लगाता है RTI
अभी तक हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि आरटीआई एक्टिविस्ट जालंधर समेत पंजाब के कई शहरों में कालोनियों और इमारतों के खिलाफ आरटीआई लगाता है। जिससे कई लोग उससे नाराज चल रहे हैं।
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।