डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न जिलों में आज (2 जुलाई 2025) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
कुछ जिलों में जहां कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं कई जगहों पर दाम घटे भी हैं। गुडरिटर्न के आंकड़ों के अनुसार, यहां प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के नवीनतम मूल्य और उनमें आए परिवर्तन दिए गए हैं:
आज पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज करने वाले प्रमुख जिले इस प्रकार हैं:
इलाहाबाद: रु95.89 (+रु1.12)
बलिया :रु96.18 (+रु0.42)
एटा: रु95.15 (+रु0.35)
फ़तेहपुर: रु95.41 (+रु0.28)
गोंडा: रु94.91 (+रु0.23)
हापुड़: रु94.87 (+रु0.33)
हरदोई: रु95.23 (+रु0.29)