डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा मानक शिक्षा प्रदान करने की वचनबद्धता के अंतर्गत किये जा रहे यत्नों स्वरूप पंजाब ने नेशनल ऐचीवमैंट सर्वे (NAS) 2024 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये सर्वाेच्च स्थान हासिल किया है।
पंजाब की प्रभावशाली रैंकिंग पर खुशी
NAS विद्यार्थियों की शैक्षिक प्राप्तियों का मूल्यांकन करने के लिए भारत का सबसे भरोसेमन्द और प्रतिष्ठित सर्वेक्षण है। इसमें समूचे शिक्षा नतीजों का मूल्यांकन करने के लिए तीसरी, छटी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
NAS (परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण) में पंजाब की प्रभावशाली रैंकिंग पर खुशी प्रकटाते हुये हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब ने तीसरी कक्षा की रैंकिंग में 80 अंकों के साथ हिमाचल प्रदेश (74) और केरला (73) को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है।
देश व्यापक सर्वेक्षण करवाया गया
उन्होंने आगे बताया कि छटी कक्षा के लिए पंजाब और केरला 67- 67 अंकों के साथ सांझे तौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे हैं। इसके साथ ही 9वीं कक्षा की रैंकिंग में पंजाब ने 57 अंकों के साथ अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया।
एन. सी. ई. आर. टी. द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग के साथ दिसंबर 2024 में यह देश व्यापक सर्वेक्षण करवाया गया जिससे सीखने के नतीजों का मूल्यांकन करने और आगामी सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान की जा सके, जिसमें देश भर से हज़ारों की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
NAS 2024 में पंजाब का शानदार प्रदर्शन- बैंस
बैंस ने कहा कि NAS 2024 में पंजाब का शानदार प्रदर्शन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के मानक शिक्षा को यकीनी बनाने और विद्यार्थियों के सीखने के नतीजों को बेहतर बनाने के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार इस सफलता को जारी रखेगी और विद्यार्थियों को सबसे बढ़िया शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा प्रणाली के मानकों को और ऊँचा उठाने के लिए प्रयत्न जारी रखेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग की शानदार प्राप्तियों पर रौशनी डालते हुये शिक्षा मंत्री बैंस ने बताया कि इस साल सरकारी स्कूलों के 845 विद्यार्थियों ने प्रभावशाली मुकाबले वाली राष्ट्रीय योग्यता- कम- प्रवेश परीक्षा (नीट) में क्वालीफायी किया जबकि 265 विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेनज़ सफलतापूर्वक पास की, जोकि विभाग की अकादमिक उत्कृष्टता को उत्साहित करने और देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता को दर्शाती है। बताने योग्य है कि पंजाब सरकार के लिए शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।