डेली संवाद, पंजाब। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में इस बार मानसून ने जल्दी एंट्री ले ली है जिसके चलते बीते कई दिनों से बारिश हो रही है और इसके कारण पंजाब के लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला और उन्होंने राहत की सांस ली है।
बेहद भारी बारिश की भविष्वाणी
बीते कई दिनों से बारिश के चलते आज पंजाब में (Punjab) मौसम साफ है। वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पांच जुलाई से मौसम के मिजाज दोबारा बिगड़ेंगे और तीन दिन पंजाब में कईं जगहों पर भारी से बेहद भारी बारिश की भविष्वाणी की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इससे आने वाले दिनों में पंजाब के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को पंजाब में कुछ जगहों पर बारिश के कारण तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे गिर गया है।
सबसे अधिक 35.2 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। यह सामान्य के पास बना हुआ है। सबसे कम 23.6 डिग्री का न्यूनतम पारा एसबीएस नगर का दर्ज किया गया।