डेली संवाद, मुंबई। Border 2: मशहूर सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए है। हाल ही में उनकी रिलीज़ हुए फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाक अभिनत्री हानिया आमिर (Haina Aamir) को कास्ट किया था, जिससे जानत में ओर आक्रोश बढ़ गया था, बीते कुछ महीनों पहले पहलगाम आंतकी हमले की वजह से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था।
दिलजीत ने अफवाहों को किया खत्म
जिसकी वजह से दिलजीत को बहुत ट्रोल किया गया था। बॉर्डर 2 से निकाले जाने की खबर सामने आ रही थी। जानकारी के अनुसार फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एम्प्लॉइज (FWICE) ने उनको फिल्म बॉर्डर 2 में बैन कर दिया था। पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर कर सभी अफवाहों को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जी हां, सरदार जी 3 में हानिया आमिर की कास्टिंग के बाद गुस्साए FWICE ने दिलजीत दोसांझ पर बैन लगा दिया था, लेकिन बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने पर्सनली फेडरेशन से रिक्वेस्ट किया कि वे दिलजीत को फिल्म में काम करने दें। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा- भूषण कुमार ने उनसे दिलजीत को शूटिंग करने की अनुमति देने के लिए रिक्वेस्ट की थी।
View this post on Instagram
अशोक पंडित का फूटा गुस्सा
भूषण कुमार ने FWICE से वादा किया है कि वे सिर्फ बॉर्डर 2 में दिलजीत को काम करने दें, इसके बाद वे उन्हें किसी और फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे। इस शर्त पर दिलजीत मान गए हैं। दूसरी ओर FWICE के सदस्य अशोक पंडित ने अपनी असहमति जाहिर की है। उनका कहना है कि फेडरेशन इसके बाद होने वाले नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा।
बॉर्डर 2 की रिलीज डेट
दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।