डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में दिन-दहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।
दिन-दहाड़े युवक की गोलियां मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में दिन-दहाड़े युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ये घटना मेहता थाना क्षेत्र के चन्नणके गांव की बताई जा रही है। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना में युवक जुगराज सिंह की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।