डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में जब से मानसून (Monsoon) ने एंट्री ली है तब से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और लोगों को इस बढ़ती गर्मी से राहत मिली है।
कई जिलों में लगातार बारिश
बीते पिछले दिनों से पंजाब (Punjab) के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बीते दिनों भी जालंधर, लुधियाना और पठानकोट समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं इस हल्की बारिश के कारण लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) में आज फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और बाकि सनी राज्यों में मौसम सामान्य रहेगा।
अगले 48 घंटों में राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और आधे से अधिक राज्य में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है वहां कई लोगों की मौत हो गई है और कई लापता बताए जा रहे है।