डेली संवाद, कनाडा Study In Canada: अगर आप भी कनाडा (Canada) में स्टडी करने जाने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। कनाडा (Canada) में फॉल इनटेक 2025 में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है।
छात्रों को करना होगा ज्यादा खर्च
कनाडा (Study In Canada) में पढ़ने के लिए अब आपको और भी ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। इसकी वजह ये है कि सरकार ने कनाडा (Canada) के स्टडी परमिट (Study Permit) के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट की राशि की लिमिट बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मिली जानकारी के मुताबिक अब छात्रों को पहले के मुकाबले 2000 कनाडाई डॉलर (Canadian Dollar) ज्यादा होने का सबूत दिखाना होगा। सीआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने स्टडी परमिट आवेदन के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial Support) की शर्त में बदलाव किया है।
पैसे होने का देना पड़ता सबूत
कनाडा (Canada) में पढ़ने आने वाले छात्रों को साबित करना पड़ता है कि उनके पास पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। इसे फाइनेंशियल सपोर्ट के तौर पर जाना जाता है। छात्रों को पहले साल की फीस और यात्रा के खर्च से पैसे होने का सबूत देना पड़ता है।
आपको बता दे कि पहले छात्रों को 20,635 डॉलर होने का सबूत देना था, जो फॉल इनटेक से 22,895 डॉलर (लगभग 14.39 लाख रुपये) हो जाएगा। बता दे कि कनाडा में रहने-खाने का खर्च काफी ज्यादा है। इसी के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है।