डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने वाले और वहां की पीआर (PR) हासिल करने वालों लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पीआर (PR) लेने की चाहत करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।
ज्यादा पैसे करने होंगे खर्च
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने का सपना देख रहे विदेशी वर्कर्स को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। बताया जा रहा है कि अब उनको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने विदेशी वर्कर्स के कनाडा (Canada) आने के लिए जरूरी पैसों की लिमिट में बदलाव किया है। एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) के दो प्रोग्राम्स के तहत कनाडा में PR चाहने वाले लोगों को अब 5000 कनाडाई डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
सदस्य बढ़ने पर बढ़ जाती राशि
अगर कोई एक व्यक्ति कनाडा में PR पाने के लिए अप्लाई कर रहा है, तो उसे पहले 14,690 डॉलर की जरूरत होती थी, लेकिन अब ये लिमिट बढ़ाकर 15,263 डॉलर (लगभग 9.57 लाख रुपये) कर दी गई है। परिवार के सदस्य बढ़ने पर ये राशि बढ़ भी जाती है।

6 महीने से 1 साल के भीतर मिल जाता PR
वहीं नए नियम सिर्फ ‘फेडरल स्किल वर्कर प्रोग्राम’ (FSWP) और ‘फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम’ (FSTP) के तहत अप्लाई करने वाले विदेशी वर्कर्स पर लागू होंगे। इन दोनों प्रोग्राम्स के तहत आवेदकों को 6 महीने से 1 साल के भीतर PR मिल जाता है। इन प्रोग्राम्स के तहत विदेशी वर्क एक्सपीरियंस वाले लोग कनाडा में आकर जॉब करते हैं।






