Punjab News: मोहिंदर भगत ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया के परिवार से की मुलाकात

Daily Samvad
2 Min Read
Mohinder Bhagat met the family of martyr Lieutenant Colonel

डेली संवाद, चंडीगढ़/पठानकोट। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया (Bhanu Pratap Mankotia) के अब्रोल नगर स्थित निवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की ओर से मंत्री मोहिंदर भगत ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि शहीद राष्ट्र की सच्ची पूंजी होते हैं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देना वीरता का प्रतीक है और देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

श्री भगत ने पंजाब सरकार द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की पहली किस्त के रूप में परिवार को 6 लाख रुपये सौंपे और बताया कि शेष राशि भी जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की।

ये नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर मंत्री के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्ण सलारिया, जिला प्रधान अमनदीप संधू, पठानकोट हलका इंचार्ज विभूति शर्मा, समी़र सरधा, कर्नल सागर सिंह सलारिया, शहीद सुरक्षा परिषद पठानकोट के सचिव कुंवर रविंदर विक्की और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *