Punjab Flood: बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील- हरजोत सिंह बैंस

Daily Samvad
8 Min Read
Appeal to people of flood affected areas to move to safer places

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी अगुवाई में पंजाब सरकार (Punjab Govt) बाढ़ प्रभावित आबादी को राहत और सहायता प्रदान करने तथा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दिन-रात पूरी निष्ठा से काम कर रही है। प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री विभिन्न गांवों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को राहत सामग्री और सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Harjot Singh Bains leads relief operations in Sri Anandpur Sahib constituency
Harjot Singh Bains leads relief operations 

भारत सरकार से अपील की

कैबिनेट मंत्रियों ने संवेदनशील इलाकों का दौरा कर नदियों के बांधों को मजबूत करने की व्यवस्था की समीक्षा भी की।पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने गुरुवार को भारत सरकार से अपील की कि वह पंजाब के प्रति वही मानवीय दृष्टिकोण दिखाए जो उसने तालिबान-शासित अफगानिस्तान को सहायता देने में दिखाया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि अफगानिस्तान को राहत सामग्री तुरंत भेज दी गई, लेकिन बाढ़ प्रभावित पंजाब को वित्तीय और मानवीय सहायता मिलने में देरी क्यों हो रही है।

लोगों की मदद करने में झिझक क्यों?

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब, जो देश की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक मजबूती में लगातार योगदान देता रहा है, इस आपदा की घड़ी में समय पर और पर्याप्त सहायता का हकदार है। उन्होंने सवाल उठाया – “यदि मानवीय सहायता सरहदों के पार भेजी जा सकती है तो अपने ही लोगों की मदद करने में झिझक क्यों?” उन्होंने पंजाब सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

खाद्य, सिविल आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने जिला पठानकोट के भोआ हलके के काठलौर पुल के पास कोलियां अड्डा में बन रहे अस्थायी बांध का निरीक्षण किया, जिसे रावी नदी के उफान के कारण भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है और पशुओं के लिए चारा भी मुहैया कराया जा रहा है।

Flood in Punjab

 

राहत कैंपों में जाने की अपील की

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब जिले के मोजोवाल, बेला ध्यानि अपर और बेला ध्यानि गुजर बस्ती गांवों का दौरा कर बाढ़ प्रबंधों का जायजा लिया और लोगों से अपील की कि वे ऊंचे स्थानों पर चले जाएं ताकि उनकी कीमती जानें बचाई जा सकें। उन्होंने नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के कुछ गांवों के निवासियों से अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों अथवा राहत कैंपों में जाने की अपील की।

उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर का भी दौरा किया, जहां मंदिर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा था। उन्होंने लोगों से सुरक्षित इलाकों में जाने की प्रार्थना की और निचले इलाकों के निवासियों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर जाने की अपील की। साथ ही लोगों को अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी और समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए प्रार्थना भी की।

मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां

कॉलोनी के पास धुसी बांध का निरीक्षण किया

पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और पुलिस कमिश्नर के साथ लुधियाना जिले के ससराली कॉलोनी के पास धुसी बांध का निरीक्षण किया। मंत्री ने डीसी, सीपी, सेना के जवानों और सैकड़ों स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर मौके पर बांध को मजबूत करने में मदद की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांध को समय रहते मजबूत किया जाए ताकि निचले इलाकों में रहने वाले लोग किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षित रहें। उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार सक्रिय कदमों और सभी एजेंसियों के सहयोग से जन-धन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

इस दौरान जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरागागा हलके में घग्गर नदी के बांधों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कमजोर हिस्सों पर रेत की बोरियां रखने की निगरानी की। मंत्री ने मकरोड़ साहिब, मंडवी, चंदू, अंदाना, खनौरी और घग्गर किनारे के अन्य इलाकों का भी दौरा किया।

Punjab govt is busy in evacuating people from flood affected areas
Punjab govt is busy in evacuating people from flood affected areas

खन्ना से राहत सामग्री का दूसरा ट्रक रवाना किया

कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित सीमा गांवों की मदद के लिए खन्ना से राहत सामग्री का दूसरा ट्रक रवाना किया। पंजाब के कैबिनेट मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर ने आज अपने हलका पट्टी के गांव भावोवाल में एक अस्थायी राहत कैंप लगाया, जहां लोगों द्वारा सेवा के रूप में लायी गई राहत सामग्री 30-35 किलोमीटर के दायरे में जरूरतमंदों में वितरित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बांध पर मिट्टी भरने के लिए अपने ट्रैक्टर को डीजल से भरवाना चाहता है, उसे इस राहत कैंप से डीजल दिया जाएगा। साथ ही आस-पास के जरूरतमंद लोग यहां से राशन, पशुओं के लिए चारा आदि प्राप्त कर सकेंगे।

Teams of Punjab Police, NDRF, SDRF and Indian Army are working together in the flood affected areas

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ हलका अजनाला के रामदास के पास स्थित गांवों का दौरा किया और गांव निसोको में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दे रही। उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले के लिए 3.5 करोड़ रुपये की एक और किस्त जारी की गई है, जबकि पहले ही 1.5 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इस प्रकार फाजिल्का जिले में राहत कार्यों के लिए कुल 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने अपनी विवेकाधीन निधि से नावों की खरीद के लिए 3 लाख रुपये भी दिए।

Punjab Flood Update

मोगा से चावल, राशन किट आदि राहत सामग्री भेजी

उन्होंने बताया कि राहत कैंपों में प्रभावित परिवारों को राशन, पशुओं के लिए चारा और अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जा रही हैं। मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए मोगा से चावल, राशन किट आदि राहत सामग्री भेजी।

डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि प्रभावित इलाकों से अब तक 3032 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। प्रभावित गांवों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है और 1937 लोगों को राहत कैंपों में ठहराया गया है। अब तक 7585 राशन किटें और पशुओं के चारे के 4298 बोरे वितरित किए जा चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा राजेश धीमान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए 6,000 जूस पैकेट ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *