डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मौसम में गिरावट दर्ज की गई है। कल से चली तेज हवा के बाद मौसम ठंडा हो गया है। लोगों ने एसी बंद कर दिए है।
पंजाब में ठंड की दस्तक
बता दे कि बीते दो दिनों से चंडीगढ़, हरियाणा समेत पंजाब में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं दो दिनों से हो रही बारिश के चलते ठंड ने पंजाब में दस्तक दे दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। गर्मी का असर अब लगभग खत्म हो चुका है और अक्टूबर की शुरुआत में ही सर्दी ने दस्तक दे दी है, जिससे माहौल में ठंडक और ताजगी महसूस की जा रही है।
पंजाब में बाढ़ का खतरा

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार सुबह तक पंजाब और हिमाचल में तेज बारिश हो सकती है। इसी वजह से पंजाब में अगले 7 अक्टूबर तक अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में बारिश से पंजाब में बाढ़ का खतरा है।






