GST Raid: पंजाब में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, दो फर्मों पर मारा छापा, मालिक गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा

Daily Samvad
4 Min Read
GST Raid

डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर। GST Raid in Punjab News Update: पंजाब (Punjab) में बड़े पैमाने पर हो रही जीएसटी (GST) चोरी को लेकर स्टेट जीएसटी (State GST) टीम और केंद्रीय जीएसटी (CGST) टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन जीएसटी स्कैम (GST Scam) करने वाले कई शातिर हाथ नहीं आ रहे हैं। फिलहाल जीएसटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

पंजाब (Punjab) में केंद्रीय जीएसटी (CGST) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीजीएसटी (CGST) की टीम ने लुधियाना (Ludhiana), मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) औऱ जालंधर (Jalandhar) में कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस कार्ऱवाई में मंडी गोबिंदगढ़ से दो फर्मों के मालिक को गिरफ्तार किया गया है, इनके तार जालंधर और लुधियाना के लोहा कारोबारियों से जुड़े हैं।

GST Raid In Jalandhar
GST Raid In Jalandhar

इन फर्मों पर छापा, मालिक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी (GST) विभाग की प्रिवेंटिव यूनिट ने मंडी गोबिंदगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 फर्मों एसजी स्टील ट्रेडर्स (SG Steel Traders) और फाइन स्टील ट्रेडर्स (Fine Steel Traders) पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, दोनों फर्में एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए मौके से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

सूत्र बताते हैं कि इन फर्मों द्वारा जीएसटी संबंधी गंभीर अनियमितताएं की गई थीं। हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। विभाग की टीम ने फर्मों के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

GST Scam
GST Scam

लुधियाना और जालंधर से जुड़े तार

इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। सेंट्रल जीएसटी के इस छापे से बिजनेस लाबी में चर्चा का माहौल है, और लोग इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि जांच से क्या निष्कर्ष निकलता है।

आपको बता दें कि पिछले महीने भी सैंट्रल जीएसटी की टीम ने लुधियाना और जालंधर में कार्रवाई की थी। लुधियाना में 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला पकड़ा गया है। यह कार्रवाई स्टेट और सैंट्रल जीएसटी टीम ने मिलकर की थी। इसके तार जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ समेत हिमाचल से जुड़े बताए जा रहे हैं।

GST News
GST News

वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा हैं सख्त

यही नहीं, पिछले दिनों पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा था कि पंजाब में 1000 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी घोटाला पकड़ने में अफसर सफल रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों में जीएसटी चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

क्यों होती है GST चोरी

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों जीएसटी की स्लैब में बदलाव किया है। इससे पहले 5 फीसदी से लेकर 28 फीसदी तक जीएसटी लगती थी। सरकार ने 28 फीसदी जीएसटी खत्म कर दी है। अब सिर्फ 5 और 18 फीसदी जीएसटी ही है। पहले स्क्रैप पर 28 फीसदी जीएसटी लगती थी, जिससे इसकी जमकर चोरी होती रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *