डेली संवाद, जालंधर। Karwa Chauth: इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कल्चरल क्लब ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम पर मेहंदी डिजाइन और नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य प्रतीकात्मक पारंपरिक डिजाइनों को पुनर्जीवित करना और भारत के विभिन्न राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करना है, जिससे छात्र भारत की विविधता और उनके बीच सामान्य पहचान की भावना को सराह सकें और समझ सकें।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
एक भारतीय महिला की शक्ति, उसकी सुंदरता, सादगी, अनुग्रह सभी को मेंहदी डिजाइन अनुप्रयोगों की पारंपरिक कला के साथ महिमामंडित किया गया था। छात्र-अध्यापिकाओं ने एक-दूसरे की हथेलियों पर मेंहदी कला के प्रतीकात्मक डिजाइन बनाए और नाखूनों को रंगने, सजाने, बढ़ाने और सुंदर बनाकर नेल आर्ट की रचनात्मक गतिविधि का आनंद लिया।
मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता में अनमोल ने प्रथम, नितिका ने द्वितीय तथा गुरप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।







