डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में SBI बैंक में आग लगने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में SBI की शाखा में अचानक आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया।
SBI की शाखा में आग
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) के कटरा जयमल सिंह बाजार में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से बैंक का फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य सामान जल गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट में फाल्ट का कारण ही आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है आग पहली मंजिल से शुरू होकर बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैल गई। बैंक में रखे कुछ जरूरी कागज भी इसकी चपेट में आ गए।
आग पर पाया काबू
बता दे कि घटना के समय बैंक बंद था। जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।








