IPS Y Puran Kumar: IPS वाई. पूरन कुमार का पोस्टमार्टम शुरू, IAS पत्नी पहुंची चंडीगढ़ PGI

Muskan Dogra
2 Min Read
IPS Officer Y. Puran Kumar Commits Suicide

डेली संवाद, हरियाणा। IPS Y Puran Kumar: हरियाणा (Haryana) के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार का आज पोस्टमॉर्टम हो रहा है बता दे कि उनकी पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने आज इसकी सहमति दे दी थी।

पोस्टमॉर्टम शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन यानी आज पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है। एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार को सेक्टर 24 स्थित आवास से पीजीआई लेकर पहुंच गई हैं।

IPS Y Puran Kumar Haryana and Wife Amneet
IPS Y Puran Kumar Haryana and Wife Amneet

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बता दे कि IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने सुबह इसके लिए सहमति दी थी। वह भी चंडीगढ़ PGI में मौजूद हैं। मेडिकल बोर्ड पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कर रहा है। मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक-बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

शाम तक हो सकता अंतिम संस्कार

कहा जा रहा है कि शाम तक पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है। बता दे कि IPS वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मार ली थी। 8 दिन बीत जाने के बावजूद वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *