Punjab News: हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और बरिंदर कुमार गोयल ने देखी तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही

Muskan Dogra
1 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान पंजाब (Punjab) के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज चेन्नई स्थित तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही देखी।

महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्त

दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने सदन के कामकाज को नजदीक से देखा और इसकी विधायी प्रक्रियाओं एवं अभ्यासों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस अवसर पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा के स्पीकर एम. अप्पावु ने मुख्यमंत्री, विधानसभा के सदस्यों और तमिलनाडु की जनता की ओर से दौरे पर आए पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों का हार्दिक स्वागत किया। स्पीकर ने मंत्रियों की यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की और पंजाब व तमिलनाडु के बीच बढ़ते अंतर-राज्यीय सहयोग की भावना की सराहना की।

मंत्रियों ने दोनों राज्यों के बीच आपसी समझ और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए तमिलनाडु के स्पीकर का धन्यवाद किया और पंजाब सरकार एवं जनता की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *