डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Khalistani Terrorist Harvinder Rinda Audio Threats Punjab Excise Liquor Contractors – पंजाब के शराब ठेकेदारों और एक्साइज विभाग के अधिकारियों को सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा ने दी है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाब (Punjab) के एक्साइज विभाग और शराब ठेकेदारों को धमकी दी है। हरविंदर रिंदा ने धमकी दी है कि ये लोग अपना बचाव कर लें, किसी को भी बारूद से उड़ाया जा सकता है।

ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
पंजाब के शराब ठेकेदार और एक्साइज विभाग के अधिकारियों को यह धमकी को लेकर एक कथित ऑडियो क्लिप भी सामने आया है। यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें उसने पंजाब में हालिया हिंसा और ठेकों पर हमलों को लेकर सीधी चेतावनी दी है। इसमें वह पहले दी गई चेतावनियों का हवाला दे रहा है और कह रहा है कि इससे अगली कार्रवाई और बड़ी होगी।
सुरक्षा संस्थाओं के लिए यह बयान चिंताजनक है क्योंकि इसमें ठेकेदारों, ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारियों और एक्साइज विभाग के कर्मियों को टारगेट करने की धमकी दी गई है। उक्त रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद से विभाग और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ये पूरी रिकॉर्डिंग करीब 4.35 मिनट की है। डेली संवाद (dailysamvad.com) इसकी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

रिंदा की आडियो में क्या?
आतंकवादी रिंदा की कथित आडियो क्लिप में वह कह रहा है कि – मुख्य तौर पर वो लोग, जिनके पूरे पंजाब में शराब ठेके हैं। पंजाब का कोई भी शराब ठेकेदार हमारी रेंज में जहां आ गया, वहीं पर उसे ठोका जाएगा। हमारी ये चेतावनी है, हमें जहां मिले, वहीं पर उन्हें मारना शुरू किया जाएगा। फिर चाहे हम बारूद से मारें या फिर गोलियों से। मगर हम मारेंगे।
आतंकवादी रिंदा ने कहा कि – आप लोग पंजाब के युवाओं की जिंदगी जला रहे हो, हम आप लोगों को जलाएंगे। अब इससे आगे कोई धमकी वाली रिकॉर्डिंग नहीं आएगी, अब सिर्फ खबरें आएंगे कि कभी कोई ठेकेदार मर गया, कभी कोई ठेकेदार ठेके समेत जला दिया गया। ये धमकी सिर्फ ठेकेदारों को ही नहीं है, बल्कि उन ठेकों पर काम करने वाले करिंदों को भी है।
एक्साइज टीम को टारगेट करेंगे
आतंकवादी रिंदा ने आगे कहा- साथ ही साथ हमने छोड़ने एक्साइज वाले भी नहीं। एक्साइज वालों को भी हम मारेंगे। जिसके पास हमने एक्साइज की गाड़ी देख ली, वह अपना ध्यान रख लें कि किसी भी सड़क के किनारे पर बारूद का डिब्बा लगा हो सकता है।
ये नहीं पता कि कौन सा फट जाएगा। एक्साइज टीम के साथ जो मुलाजिम काम कर रहे हैं, वह भी बच कर रहें। ये सब अपनी जान के खुद जिम्मेदार होंगे। इस धमकी से विभाग और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।
कौन है आतंकी रिंदा?
हरविंदर सिंह रिंदा खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में एक्टिव भूमिका निभाता है और अमेरिका में रह रहे हैप्पी पासियां के साथ मिलकर नया आतंकवादी नेटवर्क बना चुका है। उसकी मौत की 2022 में अफवाहें फैली थीं, जिसमें बताया गया था कि वह किडनी फेल या ड्रग ओवरडोज से मारा गया है, लेकिन यह पुष्टि नहीं हुई। वह अब भी पाकिस्तान के लाहौर में छिपा हुआ है और भारत सरकार तथा इंटरपोल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस के हाथ से भागा
पुलिस ने जब सख्ती शुरू की तो रिंदा चंडीगढ़ से फरार हो गया था। वर्ष 2017 में पंजाब पुलिस को इनपुट मिला कि रिंदा बेंगलुरू में अपनी पत्नी के साथ एक होटल में ठहरा है। इस इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने होटल में रेड की तो रिंदा कमरे की खिड़की से निकलकर भाग गया था। पुलिस ने रिंदा की पत्नी को होटल से गिरफ्तार कर लिया। मगर रिंदा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बेंगलुरु में पंजाब पुलिस के हाथों से निकल जाने के बाद रिंदा समझ गया कि उसके लिए भारत में कहीं भी छिपना मुश्किल है। इसी वजह से उसने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकों से संपर्क साधा और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया। वहां पहुंचकर उसने खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हैड के रूप में काम शुरू कर दिया।







