डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब की अमृतसर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (रॉकेट लॉन्चर) भी बरामद किया है, जिससे ये बड़े हमले की तैयारी में थे।
दोनों आतंकियों की हुई पहचान
मगर, हमले से पहले ही पुलिस टीमों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पंजाब के DGP गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे, जिसने इन्हें यह खतरनाक हथियार मुहैया कराया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अलावा, इनका संपर्क फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से भी था। फिलहाल, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दोनों से पूछताछ की रही है। इनके लोकल नेटवर्क को तलाशा जा रहा है। पता किया जा रहा है कि ये कहां और किस वक्त हमला करने की साजिश कर रहे थे। पुलिस दोपहर इसका खुलासा कर सकती है।
RPG बरामद किया
पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (रॉकेट लॉन्चर) भी बरामद किया है।
इस RPG का इस्तेमाल एक निर्धारित आतंकी हमले में किया जाना था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन घरिंडा, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच जारी है।

ISI प्रायोजित आतंक के खिलाफ सख्त रुख
DGP ने कहा एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान की ISI द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के अपने मिशन पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंजाब में शांति और सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।






