डेली संवाद, मोगा। Punjab News: Captain Amarinder Singh Slams Rahul Gandhi And Navjot Sidhu – पंजाब में उपचुनाव के ठीक पहले पूूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा सियासी बयान दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए मैं बहुत देर बाद बाहर आया हूं। मेरी फिजिकल प्रॉब्लम चल रही थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि फौज की नौकरी के दौरान मुझे रीढ़ में चोट लग गई थी, इसका इलाज चल रहा था। अब मैं ठीक होकर मैदान में आ गया हूं। अब फतेह करके ही छोड़ेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2027 में पंजाब विधानसभा का इलेक्शन तो दूर है। इससे पहले ही माहौल गर्म हो जाएगा। हम खुलकर भाजपा की मदद करेंगे।

भाजपा के प्रति नजरिया बदला है
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि लोगों का भाजपा के प्रति नजरिया बदला है। इसका हमें आने वाले समय में फायदा मिलेगा। राहुल गांधी के PM मोदी के डांस करने को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि राहुल गांधी को समझ ही नहीं है। क्या बोलते हैं उसे नहीं पता। आपने देखा भारत के किसी प्राइम मिनिस्टर को डांस करते। डांस तो ट्रंप करता है।
सिद्धू से तो फाइल नहीं क्लियर हो पाती
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि- नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मेरी सरकार में मिनिस्टर रहा। तीन पोर्टफोलियो देखता रहा, लेकिन 7-7 दिन उससे फाइलें क्लियर नहीं होती थीं। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग (Raja Warring) पर कहा कि वो क्या करतूत करता है, उसे देखना चाहिए।

अकाली-भाजपा गठबंधन पर बड़ा बयान
वहीं, साल 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले अकाली दल (Akali Dal) और भाजपा (BJP) के बीच संभावित गठबंधन को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि समझौते तो होते हैं, लेकिन ऐसे फैसले राष्ट्रीय इकाई (नेशनल बॉडी) लेती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कैप्टन (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि गठबंधन पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान ही करता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का माहौल इस समय बन रहा है और बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, हो सकता है कि हमें किसी गठबंधन की ज़रूरत ही न पड़े।

मोदी का हर तरफ डंका बज रहा
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जितनी तरक्की भाजपा के शासनकाल में हुई है, उतनी किसी अन्य सरकार के समय नहीं हुई। देश की प्रगति के लिए भाजपा की सरकार ज़रूरी है।
कैप्टन (Captain Amarinder Singh) ने कहा, “मोदी का हर तरफ डंका बज रहा है। भारत की जीडीपी चीन से आगे निकल चुकी है। देश की तरक्की के लिए जरूरी है कि भाजपा की सरकार बनी रहे।” तरनतारन उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वे वहां नहीं गए हैं।

कैप्टन बोले – मजीठिया की गिरफ्तारी गलत
बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) से जुड़े मामले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि इस मामले की जांच हरप्रीत सिंह सिद्धू (Harpreet Singh Sidhu) ने की थी, जिसकी बंद रिपोर्ट माननीय हाईकोर्ट में जमा कराई जा चुकी थी।
ऐसे में दोबारा जांच करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “बिक्रम मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है कि मैं उसका पक्ष लूं, लेकिन हमारे देश में हर काम कानून के दायरे में रहकर होना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिस तरह मजीठिया मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं, वह पूरी तरह गलत है।”






