डेली संवाद, चंडीगढ़। Electricity Rate Increased: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिजली विभाग ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल बिजली विभाग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
1 नवंबर से होगी लागू
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) बिजली विभाग ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। संयुक्त विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की दरों में 0.94% की बढ़ोतरी की है, जो 1 नवंबर से लागू होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
बताया जा रहा है कि अगले वर्षों में क्रमशः 3.86%, 7.21%, 9.29% और 11.10% की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने बिजली दरों में 7.57% की वृद्धि का प्रस्ताव रखा था।
नई दरों की घोषणा
वहीं स्लैब भी 2 से बढ़ाकर 5 कर दी गई है। ज्वाइंट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन (जे.ई.आर.सी) ने वीरवार को चंडीगढ़ समेत सभी केंद्र शासित राज्यों के लिए बिजली की नई दरों की घोषणा की। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जे.ई.आर.सी. ने मौजूदा दरों में एक फीसदी की बढ़ौतरी की मंजूरी दी है।






